Dolly Bindra जब Big Boss 4 में आईं थीं तो बहुत ज्यादा Controversy में रही थीं. वे अपने व्यवहार और ज्यादा मुखर होने के चलते उस दौरान काफी सुर्खियों में रही थीं. इसके अलावा वे उस दौरान सुर्खियों में आईं जब उन्होंने Radhe maa पर Sexual Abuse का आरोप लगाया था और FIR दर्ज कराई थी. लेकिन आजकल कहां हैं Dolly Bindra, जानिए.