सलमान खान के 52वें जन्मदिन पर उनके फैन्स ने अपने चहेते सितारे को बेहतरीन गिफ्ट दे दिया है. बॉक्स ऑफिस पर महज सात दिन की कलेक्शन में सलमान खान की फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. दुनियाभर में फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ओपनिंग डे से ही टाइगर जिंदा है फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी है. क्रिसमस डे के बाद मंगलवार को भी फिल्म ने देशभर में शानदार कमाई की है.