Sidhu Moosewala Murder: पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है. बता दें कि पंजाब की सरकार ने मूसेवाला की सिक्यूरिटी एक दिन पहले ही हटाई थी, सिक्यूरिटी के हटने के तुरंत बाद ही हुई इस हत्या ने पूरे पंजाब को हिला दिया था. अब सवाल उठ रहे हैं मान सरकार पर, बीजेपी तो खुलकर कह रही है कि इस हत्या के जिम्मेदार पंजाब की सरकार और केजरीवाल हैं. इस वीडियो में देखें कि अब इसपर क्या रहा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का जवाब.
Punjab Police withdrew security of 424 people, including Punjabi singer Sidhu Moose Wala on Saturday after which Moosewala shot deadon Sunday. Meanwhile Opposition targeting AAP government. Watch this video to know more.