छुक-छुक करती ट्रेन और शाहरुख का रुमानी अंदाज. बड़ा हसीन कंबिनेशन है शाहरुख खान की फिल्मों में. इसकी ताजा मिसाल है शाहरुख की आने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस. ये फिल्म है तो साउथ इंडियन स्टाइल की एक्शन पैक्ड फिल्म, लेकिन शाहरुख इसके प्रमोशन में कर रहे हैं अपनी रोमांटिक इमेज जमकर इस्तेमाल.