सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से सारी हदें पार करने वालीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार तो उर्फी जावेद ने फैन्स का सिर चकरा दिया है. सेमी न्यूड फोटोशूट कराकर उर्फी जावेद ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फैन्स उनके इस लुक को देखकर हैरान हो रहे हैं कि आखिर इन्हें हो क्या गया है. खुद को कर्दाशियां आखिर यह क्यों समझने लगी हैं. उर्फी जावेद ने जो खुद का लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उनकी अपर बॉडी को किसी दूसरी महिला के हाथों ने कवर किया है.
उर्फी की बॉडी पर किसका हाथ?
आखिर यह महिला हैं कौन, यह हर कोई जानना चाह रहा है. हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं, बल्कि उर्फी जावेद की आउटफिट डिजाइनर श्वेता गुरमीत कौर हैं. उर्फी ने उन्हें अपना हेल्पिंग हैंड बताते हुए शुक्रिया भी कहा है. फैशन इंडस्ट्री में श्वेता गुरमीत अपनी स्टाइलिंग से गर्दा उड़ाया हुआ है. खुद भी श्वेता रियल लाइफ में उर्फी जावेद जैसे ही कपड़े पहनती हैं. टोन्ड बॉडी और फिटनेस को अक्सर ही फ्लॉन्ट करती दिखती हैं. रियल लाइफ में श्वेता काफी ग्लैमरस और सिजलिंग हैं. उर्फी जावेद की यह बहुत अच्छी दोस्त भी बन चुकी हैं.
उर्फी ने पोस्ट किया था वीडियो
कुछ दिनों पहले उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट में श्वेता के लिए कहा था कि वह हमेशा उनकी मदद के लिए खड़ी रहती हैं. हमेशा उन्हें सपोर्ट करती हैं. श्वेता का हाथ उनके 'बैक' पर रहता है. कहीं न कहीं अपने इस वीडियो पोस्ट के जरिए उर्फी जावेद बताना चाह रही थीं कि उनके लेटेस्ट फोटोशूट में जो हाथ है वह श्वेता का है. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में भी उर्फी जावेद ने उन्हें टैग किया है.
कौन हैं उर्फी की डिजाइनर श्वेता?
उर्फी जावेद की डिजाइनर श्वेता गुरमीत कौर के बारे में बात करें तो वह मुंबई की रहने वाली हैं. उर्फी जावेद और श्वेता पिछले 15 सालों से दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती हर दिन मजबूत ही होती नजर आ रही है. उर्फी से पहले कई बार श्वेता उनके आउटफिट पहनकर ट्राय करती हैं. उर्फी के हिसाब से ही वह ड्रेसेस को डिजाइन करती हैं. हर ड्रेस के पीछे एक स्टोरी होती है. सिर्फ इतना ही नहीं, श्वेता रियल लाइफ में दोस्त उर्फी जावेद की ही तरह बोल्ड और ग्लैमरस हैं. फैन्स इनकी अदाओं के भी कायल रहते हैं.
उर्फी जावेद के हर आउटफिट पर श्वेता गुरमीत कौर बहुत ही बारीकी से काम करती हैं. उन्हें ही वह अजीबो-गरीब ड्रेसेस बनाने का आइडिया देती हैं. उर्फी जावेद को भी कई बार बोरे में तो कभी कांट के टुकड़े लपेटे हुए देखा गया है. कभी वह कपड़े सुखाने वाली रस्सी से ड्रेस बना लेती हैं तो कभी ताश के पत्तों से. कभी ब्लेड से तो कभी गुलाब की पत्तियों से अपने प्राइवेट पार्ट्स को ढकती नजर आती हैं.