पॉपुलर टीवी शो द कपिल शर्मा शो में इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिरकत करने वाले हैं. शो में दोनों के बीच जमकर हंसी-मजाक होने वाला है. इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल और नवाजुद्दीन की भरपूर मस्ती नजर आ रही है.
आते ही कपिल नवाजुद्दीन से कहते हैं कि मैंने आपको बोला था कि आपको स्टार की तरह एंट्री देनी है पर आप तो चुपचाप चले आए. कपिल के सवाल पर नवाजुद्दीन कहते हैं- सलमान भाई बाइक पर आते हैं, अक्षय कुमार लटककर आते हैं, मुझे तो चप्पल उतारकर आने को कहा.
इस फिल्म में काट दिया गया था नवाजुद्दीन का सीन
कपिल और नवाजुद्दीन के बीच और भी फनी मोमेंट्स दिखे. कपिल, नवाजुद्दीन से पूछते हैं- 'क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आपने किसी फिल्म में कोई रोल किया हो और आप अपने दोस्तों को फिल्म दिखाने लेकर गए हों. और फिल्म में से आपका रोल ही कट कर दिया गया हो'. इसपर नवाजुद्दीन ने किस्सा बताया- 'मैंने 'हे राम' की थी. फिल्म के लिए मैं बहुत उत्साहित था. मैं अपने पांच-छह दोस्तों को लेकर गया. फिल्म का प्रीमियर शुरू होने ही वाला था और उस फिल्म में से मेरा रोल कट कर दिया गया था'. इसके बाद कृष्णा ने भी नवाजुद्दीन के साथ मस्ती की.
बचपन में पहलवानी करते थे नवाजुद्दीन
कपिल ने नवाजुद्दीन के बारे में एक अफवाह सुनाई कि उन्हें बचपन में उनके गांव वाले तीतर पहलवान कहकर बुलाते थे. नवाजुद्दीन ने इसका किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि 'बचपन में मैं पहलवानी करता था लेकिन मैं बहुत दुबला-पतला था. तो जब मैं अखाड़े में पहलवानी के लिए जाता था तो मेरा फैसला एक मिनट में हो जाता था.'