scorecardresearch
 

Bigg Boss: टकराएंगी बिजलियां, होगी गौहर और तनिषा में जंग

कुछ समय पहले गौहर और तनिषा के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई थी, लगता है, अब फिर से दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा है. आज फिर दोनों के बीच धमाचौकड़ी मचने वाली है.

Advertisement
X

कुछ समय पहले गौहर और तनिषा के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई थी, लगता है, अब फिर से दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा है. इस सीजन में बिग बॉस के घर में इन दोंनों को एक-दूसरे का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. दोनों एक-दूसरे पर वार करने का कोई मौका नहीं चूकती हैं.


राजनीति टास्क के दूसरे चरण में बिग बॉस घर के सदस्यों से दो विपक्षी पार्टियों में बहस के लिए कहते हैं. इस बहस के हिस्से के तौर पर, हर पार्टी के एक प्रतिनिधि को आगे आना होगा, तथा विपक्षी पार्टी की कमजोरी और ताकतों पर रोशनी डालनी होगी. गौहर काम्या की पार्टी की ओर से बोलेंगी तो एंडी एली की टीम से.

इस बहस के दौरान गौहर कहती हैं कि संग्राम किस तरह लीडरशिप के मामले में असफल रहे और इसलिए वे सही पाले में नहीं हैं. यह सुनकर तनिषा गुस्‍से में गौहर को रोकती हैं. यही नहीं, तनिषा उन्‍हें कुक कहती हैं, जिसका गौहर विरोध करती हैं.


गौहर तनिषा से चुप रहने के लिए कहती हैं. तनिषा इस पर कहती हैं कि वे अपने बोलने के अधिकार का इस्तेमाल कर रही हैं और किसी को उन्हें चुप कराने का कोई अधिकार नहीं है. इसके बाद तनिषा और गौहर में घमासान शुरू हो जाता है. गौहर घरवालों के लिए खाना न बनाने की बात कहती हैं और काम्या से भी ऐसा ही करने के लिए कहती हैं. यानी रिश्तों में तल्खियां फिर से शुरू हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement