बिग बॉस 15 में विनिंग डे अब बहुत ज्यादा दूर नहीं है. ट्रॉफी जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स खूब मेहनत कर रहे हैं. कभी एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा तो कभी ट्रॉफी जीतने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ साजिश करना, कंटेस्टेंट्स सब कुछ कर रहे हैं. टिकट टू फिनाले टास्क में जाने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स के बीच फूट नजर आती है. इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को एक बिन बैग उठाना है. इस टास्क के संचालक VIPs हैं.
टास्क में सभी ने विनर के लिए लिया निशांत का नाम
पहला राउंड, तेजस्वी प्रकाश के नाम रहता है. दूसरे राउंड में उमर रियाज जीत जाते हैं. तीसरे राउंड में जब बाकियों से पूछा गया कि वे किसे इस टास्क में जीतते देखना चाहते हैं, तो सभी ने निशांत भट्ट का नाम लिया. टास्क के अंत में, कोई भी नॉन वीआईपी मेंबर जो टास्क जीतता है, वो उस गेम से किसी भी वीआईपी कंटेस्टेंट को हटा सकता है.
Bigg Boss 15: रश्मि देसाई ने राखी सावंत को कहा 'चीप', देवोलीना हो रहीं 'साइडलाइन'
शमिता-राजीव के बीच फूट
अपने मनपसंद कंटेस्टेंट को जीत का सेहरा पहनाने के लिए कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से बहस भी कर बैठते हैं. इसी दौरान शमिता शेट्टी और राजीव अदातिया के बीच भी जमकर बहसबाजी होती है. दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाते हैं. राजीव शमिता से कहते हैं कि शमिता ने उसपर भरोसा नहीं किया है. इसपर शमिता का पारा भी चढ़ जाता है. वह भी कहती हैं- अपना टेंपर सही जगह निकाल.
Bigg Boss 15: प्रतीक पर उमर रियाज का तंज, कहा- लॉ कर के 5 साल बर्बाद किए
रश्मि-देवोलीना में हुई थी लड़ाई
बिग बॉस में टिकट टू फिनाले का टिकट किसके हाथ जाएगा, यह जल्द ही सामने आ जाएगा. शमिता और राजीव से पहले रश्मि देसाई और देवोलीना के बीच लड़ाई देखने को मिली थी. राखी भी रश्मि से भिड़ती नजर आई थीं. करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश से माफी मांगी.