scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: देवोलीना ने शमिता को कहा दोगली, बचाव में आईं निक्की, यूं किया रिएक्ट

पिछले कुछ वीकेंड में जो शो में एलिमिनेशन्स हुए हैं उससे भी फैंस कम इत्तेफाक रखते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आईं देवोलीना का गेम पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने शमिता शेट्टी का बचाव किया है और देवोलीना की क्लास लगाई है.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी और निक्की तंबोली
देवोलीना भट्टाचार्जी और निक्की तंबोली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता शेट्टी के बारे में देवोलीना ने कहा था गलत
  • निक्की तंबोली ने लगाई देवोलीना की क्लास
  • शमिता शेट्टी को किया फुल सपोर्ट

टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस का 15वां सीजन चल रहा है. शो की शुरुआत में काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला लेकिन अब शो पूरी तरह से कंटेस्टेंट को एंटरटेन करने में नाकाम रहा है. शो में पिछले कुछ समय के अंदर कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. मगर ये फैंस को कुछ ज्यादा रास नहीं आ रहे हैं. जबकी पिछले कुछ वीकेंड में जो शो में एलिमिनेशन्स हुए हैं उससे भी फैंस कम इत्तेफाक रखते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आईं देवोलीना का गेम पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने शमिता शेट्टी का बचाव किया है और देवोलीना की क्लास लगाई है.

निक्की ने लगाई देवोलीना की क्लास

निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर देवोलीनी का विरोध किया और शमिता के सपोर्ट में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि- ये दुखद है कि समाज में महिलाओं के ओपीनियन को हमेशा दबा दिया जाता है. ऐसा ही शमिता के साथ देखने को मिला. अगर शमिता ने अपना कोई ओपिनियन रखा है तो उसे सिर्फ सुन लेने में क्या हर्ज है. अगर वो सही है तो आप उसे एक्सेप्ट कर सकती हैं. लेकिन आप उनकी पर्सनालिटी पर सवाल कैसे उठा सकती हैं.

 

देवोलीना के बारे में बात करते हुए निक्की ने कहा कि- देवोलीना सिर्फ फुटेज पाने के लिए शमिता के पीछे हैं. एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भला और क्या कर सकता है दूसरी की लोकप्रियता और छवि का फायदा उठाने के सिवा. वो तो दुश्मन भी कुछ इस तरह से बनाती हैं ताकि प्रोमो कट्स में उनका चेहरा नजर आ सके. लेकिन सबसे जरूरी ये मान लेना है कि एक वाइल्ड कार्ड एंट्री से आए कंटेस्टेंट ने कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती है.

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस Tanishaa Mukerji हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

देवोलीना की इस बात से चिढ़ीं निक्की

एक्ट्रेस ने शमिता के बारे में बात करते हुए कहा कि- शमिता, मैं सिर्फ ये चाहती हूं कि तुम जैसी हो वैसी रहो. तुम इससे भी ज्यादा मजबूत हो. दुनिया तुम्हें इस सीजन की ट्रॉफी हाथ में लेते हुए देखेगी. बता दें कि निक्की तंबोली का ये रिएक्शन तब आया जब देवोलीना ने शमिता शेट्टी को दोगली कह कर बुलाया था. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि- शमिता है ऊपर से हीरा मगर अंदर से खीरा.

 

Advertisement
Advertisement