बिग बॉस 14 में राखी सावंत हाइलाइट में बनी हुई हैं. राखी अपनी हर बात को मजबूती से रख रही हैं. स्टैंड ले रही हैं. शो में राखी के कुछ लोगों के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं. अली गोनी और राहुल वैद्य के साथ भी उनकी बहसबाजी अक्सर देखने को मिल जाती है. अली गोनी और राखी के बीच हाल ही में जैस्मिन को लेकर काफी लड़ाई भी हुई थी. इसके अलावा राखी को अली और राहुल का मजाक उड़ाते हुए भी देखा गया.
राखी ने उड़ाया मजाक
सोनाली फोगटा से बातचीत के दौरान राखी ने राहुल वैद्य की नकल उतारी. राखी अली-राहुल की दोस्ती का मजाक उड़ाते दिखीं. वो बोलती हैं अली आलू है और राहुल बुखारा. इसके अलावा वो कहती हैं कि अली का झंडू दिमाग है, उसके घुटनों में दिमाग है. वो ये भी कहती हैं कि राहुल वैद्य का स्विच अली गोनी हैं. जब भी वो ऑन करता है राहुल काम करना शुरू कर देता है.
इसके अलावा एक सीन में राहुल और राखी में बहस भी होते दिखी. राहुल राखी को अभिनव और रुबीना की कठपुतली बुलाते हैं तो राखी राहुल को अली का जमूरा कहकर बुलाती हैं. दोनों के बीच काफी तू तू-मैं मैं होती है.
बता दें कि अली और राहुल राखी की कैप्टंसी के खिलाफ हैं. राहुल वैद्य ने कहा भी है कि राखी बिग बॉस के इतिहास की सबसे बुरी कैप्टन हैं. वहीं अली गोनी राखी को पसंद नहीं करते. वो बीबी मॉल से कॉफी भी चुराते हैं. जिसके बाद घर में खूब हंगामा होता है. राखी कॉफी गायब होने की वजह से बौखला जाती है.