बिग बॉस 14 में हाई वोल्टेज ड्रामा कभी भी रुकने का नाम नहीं लेता. कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जिससे दर्शक एंटरटेन होते रहते हैं. राखी के रिश्ते पर जहां एक तरफ अर्शी ने सवालिया निशान खड़े किए वहीं अली ने तोतले बच्चे की आवाज में बोलना शुरू किया और अभिनव को चिढ़ाया.
निक्की पर सभी घरवाले हुए गुस्सा- निक्की की गैरजिम्मेदाराना हरकत की वजह से उनपर घर के सभी सदस्य काफी गुस्साए नजर आए. निक्की ने बार-बार राहुल की टीम में होकर भी रुबीना और अभिनव का साथ दिया.
अभिनव ने राखी से कहा कॉफी ना पीने के बदले किस- राखी सावंत अपने क्रश अभिनव से मिलने और उनसे बात करने का बहाना ढूंढ़ती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि अगर अभिनव उन्हें किस करेंगे तो वे आगे के लिए कंट्रोल करेंगी और खाना नहीं खाएंगी.
अली ने अभिवन को खूब चिढ़ाया- इसी दौरान अली और अभिनव के बीच तीखी बहस देखने को मिली. दोनों काफी गुस्से में नजर आए. अली ने तोतली और छोटे बच्चों की आवाज में बोलना शुरू किया. इस दौरान अभिनव काफी इरिटेट होते नजर आए.
बिग बॉस ने कहा फिर चूंके घरवाले- बिगबॉस एक बार घरवालों से फिर से खफा नजर आए. एक बार फिर से घरवालों ने टास्क करने में कोताही बरती और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. उन्हें हमेशा के लिए मॉल से लग्जरी सामान लेने से विवश कर दिया गया.
विकास गुप्ता ने राखी से कही ये बात- शो में विकास गुप्ता सभी को अपनी राय देना पसंद करते हैं. उन्होंने राखी को भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि राखी अपना असली गेम खेलना भूल गई हैं. मगर अभी भी वे बिग बॉस 14 जीत सकती हैं.
अर्शी ने कहा वे राखी के पति से मोहब्बत करती हैं- अर्शी खान ने राखी सावंत की चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वे राखी के पति से मोहब्बत करना चाहती हैं और उनकी सौतन बनना चाहती हैं. इस बात पर राखी सावंत पहले तो हंसती नजर आईं मगर जब अर्शी नहीं रुकीं तो राखी को अपने दूसरे रूप में आना पड़ा.
राखी से छिन गई कॉफी- मगर राखी सावंत के लिए दिन बड़ा खराब गुजरा. उनसे कॉफी छिन गई. बिग बॉस ने उनकी गलती को नोटिस किया और उनसे कॉफी छीन ली. ये देख अर्शी खान समेत घर के कई सदस्य बहुत खुश नजर आए.