कॉमेडी क्वीन भारती सिंह हमेशा ही अपने फैंस को लोटपोट करने का मौका ढूंढ़ती हैं. भारती के सोशल मीडिया पोस्ट्स भी उनकी ही तरह फनी और लाजवाब होते हैं. भारती का लेटेस्ट इंस्टा वीडियो ही ले लीजिए. भारती ने एक कंटेंट क्रिएटर का वीडियो शेयर किया है जो उनके प्रेग्नेंसी टेस्ट रिएक्शन की नकल कर रहा है.
भारती ने शेयर किया मजेदार वीडियो
ये वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. वीडियो में भारती सिंह कंटेंट क्रिएटर अनीस मुगल संग नजर आ रही हैं. ये कोलाज वीडियो है, जिसमें एक तरफ भारती अपने प्रेग्नेंसी टेस्ट के पॉजिटिव आने पर रिएक्ट कर रही हैं. दूसरी विंडो में अनीस भारती की हूबहू नकल करते दिख रहे हैं. भारती की डायलॉग डिलीवरी से मैच करने के साथ अनीस ने कॉमेडियन जैसा गेटअप भी ले रखा है. वीडियो में दिखाया गया है कैसे भारती खुश होती हैं जब उन्हें पता चलता ह वो प्रेग्नेंट हैं. अनीस ने वीडियो में भारती के पति हर्ष लिंबाचिया की भी नकल उतारी है.
अक्षय कुमार की रक्षाबंधन नहीं रियल, पाकिस्तानी फिल्म से चोरी किया कंटेंट? हो रही चर्चा
एक बेटे की मां हैं भारती सिंह
वाकई में ये वीडियो तो बेहद मजेदार है. भारती के इस वीडियो पर लोग हार्ट और लाफिंग इमोजी बना रहे हैं. भारती के साथ साथ लोग अनीस मुगल के एक्ट की भी तारीफ कर रहे हैं. भारती सिंह के प्रेग्नेंसी टेस्ट को लेकर ये फनी वीडियो तो आपने देख ही लिया है. अब भारती की प्रेग्नेंसी के बारे में भी जान लीजिए. भारती ने इसी साल 3 अप्रैल को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. मां बनने को लेकर भारती काफी खुश हैं. उनके घर नन्हा राजकुमार आया है.
Uorfi Javed ने बिजली के तारों से बनाई सिजलिंग ड्रेस, फैंस बोले- स्विच चालू कर रे...
भारती की प्रेग्नेंसी की काफी चर्चा में रही थी. भारती सिंह ने पूरी प्रेग्नेंसी काम किया था. भारती सिंह के मैटरनिटी फोटोशूट वायरल हुए थे. भारती सिंह ने डिलीवरी के बाद भी तुरंत काम करना शुरू कर दिया था. वे 12 दिन बाद ही काम पर लौट आई थीं. छोटे बच्चे को यूं अकेला छोड़ काम पर जाते हुए वे काफी दुखी भी हुई थीं. लेकिन काम तो उन्हें करना ही था. उन्होंने वर्क कमिट्मेंट्स का हवाला दिया था. भारती सिंह एक बच्चे की मां बनकर इतनी खुश हैं कि कई दफा वे दूसरा बच्चा पैदा करने की भी बात कह चुकी हैं.