scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पति विक्की की बांहों में अंकिता लोखंडे, दिए रोमांटिक पोज, फैंस बोले- बेस्ट कपल

Ankita Lokhande, Vicky Jain
  • 1/8

टीवी के पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के लिए बीते कुछ दिन काफी मुश्किल भरे थे. विक्की के हाथ में चोट लग गई थी. उनकी सर्जरी भी हुई. मगर अब विक्की घर आ चुके हैं. वो पहले से बेहतर हैं. 

(Photo: Instagram @lokhandeankita)

Ankita Lokhande, Vicky Jain
  • 2/8

इसी बीच अंकिता ने पति विक्की संग अपने रोमांटिक फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों एक दूसरे संग कोजी होते नजर आ रहे हैं. कपल की केमिस्ट्री देखने लायक है. 

(Photo: Instagram @lokhandeankita)

Ankita Lokhande, Vicky Jain
  • 3/8

अंकिता और विक्की ने एक दूजे संग कई रोमांटिक पोज दिए. दोनों एक दूसरे की बांहों में दिखाई दे रहे हैं. अंकिता और विक्की की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. 

(Photo: Instagram @lokhandeankita)

Advertisement
Ankita Lokhande, Vicky Jain
  • 4/8

अंकिता और विक्की एक दूजे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाते हैं. अंकिता और विक्की की जोड़ी फैंस को कपल गोल्स देती है. 

 

(Photo: Instagram @lokhandeankita)

Ankita Lokhande, Vicky Jain
  • 5/8

विक्की और अंकिता की तस्वीरें उनके घर की ही लग रही हैं. लैवेंडर साड़ी में अंकिता हमेशा की तरह सुपर क्लासी लगीं. उन्होंने लाइट ग्लोइंग मेकअप और मिनिमल जूलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

 

(Photo: Instagram @lokhandeankita)

Ankita Lokhande, Vicky Jain
  • 6/8

वहीं, दूसरी ओर विक्की भी एथनिक आउटफिट में दिखाई दिए. लाइट पिंक कुर्ता और व्हाइट पायजामे में विक्की काफी जंच रहे हैं. दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

 

(Photo: Instagram @lokhandeankita)

Ankita Lokhande, Vicky Jain
  • 7/8

अंकिता और विक्की की रोमांटिक तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस कपल की तारीफें करते थक नहीं रहे हैं. फैंस उन्हें ब्यूटीफुल कपल बता रहे हैं, तो कोई हार्ट और फायर इमोजी के साथ उनकी तस्वीरों पर अपने रिएक्शन दे रहा है. 

 

(Photo: Instagram @lokhandeankita)

Ankita Lokhande, Vicky Jain
  • 8/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वहीं, उनके पति बिजनेसमैन से अब एक्टर बन चुके हैं. दोनों साथ में पहले बिग बॉस में नजर आए थे. इसके बाद अंकिता-विक्की को कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में देखा गया था. 

 

(Photo: Instagram @lokhandeankita)

Advertisement
Advertisement