वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'ABCD 2' की शूटिंग शुरू हो गई है. इसकी जानकारी खुद स्टाइलिश वरुण ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर दी. बिंदास ब्वॉय वरुण ने इस फिल्म को देश के सभी डांसरों को समर्पित करते हुए ट्वीट किया, 'बचपन से ही मुझे डांस का पैशन रहा है और आज मैंने 'ABCD 2' फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की जो कि देशभर के डांसर्स को समर्पित है.'
आपको बता दें कि 'ABCD 2' रेमो डिसूजा की ABCD- एनी बडी कैन डांस का सीक्वल है. इस फिल्म वरुण तो अपने डांसिंग स्किल दिखाएंगे ही साथ में श्रद्धा कपूर अपने फैंस को चौंकाने को तैयार हैं. खबर है कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर का मसकुलर अंदाज नजर आएगा.Since I was a little boy Iv had a passion for http://t.co/VjohqiA6pz I start#abcd2 as an ode to dancers across india pic.twitter.com/wtEj6PDRb8
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 31, 2014
वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर के साथ क्लिक की गई एक सेल्फी को भी ट्विटर पर शेयर किया. इस सेल्फी से फिल्म में वरुण और श्रद्धा के लुक का अंदाज लगाया जा सकता है.
आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब श्रद्धा और वरुण स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में डांस मास्टर प्रभुदेवा लीड रोल में हैं.