फिल्म भारत के बाद सलमान खान अपनी नई फिल्म दबंग 3 की रिलीज के लिए तैयार हैं. दबंग फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म में सलमान एक बार फिर चुलबुल पांडे का किरदार निभा रहे हैं. कुछ समय पहले इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग हुड़ हुड़ रिलीज किया गया था. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो रहा है.
ट्विटर पर कुछ फैंस का कहना है कि इस गाने में साधू-संतों को नाचते दिखाया गया है, जो अपमानजनक है. इसी के साथ दबंग 3 के विरोध की बात भी कही जा रही थी. लोग सलमान की इस फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कर रहे थे.
रविवार शाम सलमान खान, फिल्म दबंग 3 के अन्य गाने मुन्ना बदनाम हुआ के लॉन्च पर पहुंचे और उन्होंने इस विवाद के बारे में मीडिया से बातचीत की. सलमान खान ने कहा, 'ऐसी कंट्रोवर्सी तो आती जाती रहती है. उन्होंने अपने साथ बैठी एक्ट्रेस वरीना हुसैन की तरफ इशारा करते हुए कहा ये इनकी फिल्म के टाइटल की कंट्रोवर्सी भी थी, जो अब साफ हो गई है. वो अब खत्म हो गई है.'
बता दें कि वरीना हुसैन और सलमान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री के नाम पर विवाद हुआ था. इस फिल्म का नाम पहले लवरात्रि था, जिसे विवाद के बाद बदला गया था.
सलमान खान ने हुड़ हुड़ दबंग गाने के बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'ये शुरुआत से हमारा गाना है. लोग इससे अपना नाम जोड़कर दो मिनट का फेम पाने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रहे हैं और पा भी रहे हैं. फैंस भी इन्हें सपोर्ट करते हैं. तो ठीक है, मुझे इससे दिक्कत नहीं है.'
इससे पहले हुड़ हुड़ दबंग गाने की कोरियोग्राफर सबीना खान ने इस विवाद के बारे में बात करते हुए कहा था, 'इस गाने में साधूओं को गिटार के साथ डांस करते दिखाया गया है. लेकिन ये असली साधू नहीं हैं. ये डांसर्स हैं, जिन्होंने साधूओं के कपड़े पहने हुए हैं और सिखाए गए डांस को कर रहे हैं. हमने इस गाने को मध्य प्रदेश के महेश्वर में शूट किया था. मुझे नहीं लगता कि इस गाने में कुछ भी अपमानजनक है. अगर लोगों को हर छोटी बात से दिक्कत होने लगी तो हम फिल्में कैसे बनाएंगे?'
बता दें कि फिल्म दबंग 3 में सलमान खान संग सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर और अरबाज खान ने काम किया है. फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. दबंग 3, 20 दिसंबर को रिलीज होगी.