एक्टर ऋषि कपूर के निधन को एक महीना होने जा रहा है, लेकिन उनके जाने से पैदा हुआ दुख अभी कम नहीं हुआ है. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा लगातार अपने पिता को याद कर इमोशनल पोस्ट लिख रही हैं. अब अरमान जैन ने भी एक थ्रोबैक फोटो के जरिए ऋषि कपूर को याद किया है.
अरमान को आए ऋषि कपूर याद
बॉलीवुड में जब भी सबसे चर्चित परिवार की बात आती है, कपूर्स को कभी नहीं भूला जा सकता. अब अरमान जैन ने एक फोटो शेयर की है जिसे देख फिर यही कहा जाएगा कि ये परिवार काफी खास है, ये परिवार नायाब है. अरमान ने एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रणधीर कपूर, रिद्धिमा कपूर, आदर जैन नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए अरमान लिखते हैं- देवनार कॉटेज पर होने वाले ये लंच कोई कभी नहीं भूल सकता. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं आपको कितना चाहता हूं, कितना मिस करता हूं. आप सभी की मेरे दिल में अलग जगह है.
View this post on Instagram
एक फ्रेम में रामायण के राम-लक्ष्मण, सुनील लहरी ने शेयर की अनसीन फोटो
सुखाने गई थीं कपड़े, शुरू हो गई स्टंटबाजी, देखिए अदा शर्मा की वायरल वीडियो
अब इस फोटो को देख फैंस फिर ऋषि कपूर की यादों में खो गए हैं. वो अपने पसंदीदा कलाकार को फिर मिस करने लगे हैं. बता दें कि हाल ही में रिद्धिमा कपूर ने भी ऋषि कपूर की याद में एक पोस्ट लिखी थी. उन्होंने ऋषि कपूर के साथ बिताए उन लम्हों को अच्छे दिन बताया था. वो फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही थीं.
कैंसर के चलते ऋषि का निधन
बता दें कि 30 अप्रैल 2020 को एक्टर ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था. वे कैंसर से पीड़ित थे. लंबे समय तक उनका इलाज चलता रहा लेकिन अंत में वो सभी को अलविद कह चले गए. एक्टर के जाने के बाद पूरी इंडस्ट्री ने शोक प्रकट किया था. लेकिन क्योंकि देश में लॉकडाउन लगा था, इसलिए उनकी अंतिम यात्रा में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाए थे.