भारत ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की घोषणा की थी. इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इधर-उधर की हरकतें कर रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान की ओर से कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए. पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर भी बैन लगा दिया गया.
अब पाकिस्तान ने भारतीय आर्टिस्ट्स वाले विज्ञापनों के प्रसारण पर भी बैन लगा दिया है. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (Pemra) ने 14 अगस्त को एक लेटर जारी करके इस बैन का ऐलान किया. Pemra ने कहा कि उसने पहले ही भारतीय चैनलों और कंटेंट को पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रसारित करने की अनुमति वापस ले ली थी.
Pemra के लेटर के मुताबिक, ऐसा देखा गया है कि कई मल्टीनेशनल प्रोडक्ट्स, जो भारत में बनते हैं या फिर जिनमें भारत के कलाकार होते हैं, अभी भी पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं. सरकार ने ऐलान किया था कि 14 अगस्त (पाकिस्तान की आजादी का दिन) यानी स्वतंत्रता दिवस को कश्मीरियों संग एकजुटता दिखाई जाएगी और भारतीय एक्टर्स वाले विज्ञापन आधिकारिक नीति की उपेक्षा थे.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की स्पेशल असिस्टेंट फिरदौस आशिक अवन ने बयान दिया है कि 'हमने पाकिस्तान में भारतीय विज्ञापनों को बन कर दिया है और सीडी की दुकानों पर भारतीय फिल्मों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Pakistan media quoting Firdous Ashiq Awan, Special Assistant to Pakistan Prime Minister on Information: We have banned Indian advertisements and launched a crackdown on CD shops to confiscate Indian movies pic.twitter.com/58Zoxo9XcA
— ANI (@ANI) August 16, 2019
कहा गया कि प्रोडक्ट्स जैसे डेटॉल साबुन, सर्फ एक्सेल, पैंटीन शैम्पू, हेड एंड शोल्डर शैम्पू, लाइफबॉय साबुन, फॉग बॉडी स्प्रे, सनसिल्क शैम्पू, नॉर नूडल्स, फेयर एंड लवली फेस वाश, सेफगार्ड साबुन आदि को बैन किया जा रहा है. इसमें ये भी कहा गया है कि इन प्रोडक्ट्स के दूसरे विज्ञापनों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें भारतीय एक्टर्स ना हों. अगर ऐसा ना हुआ तो इसे आदेश का उल्लंघन माना जाएगा.
बता दें कि पाकिस्तान ने इससे भारत के साथ तमाम तरह के कूटनीतिक और व्यापारिक रिश्तों पर भी रोक लगाने की घोषणा की थी. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान इतना बौखलाया है कि बेमतलब की हरकतें कर रहा है.