नच बलिए 9 में इस हफ्ते किसी का एलिमिनेशन नहीं हुआ. शो धीर-धीरे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. वहीं आने वाले हफ्ते में कौन शो से बाहर होगा इसे लेकर चर्चा गरम है.
शो को अपकमिंग एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे. वहीं एक जोड़ी बाहर हो जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य और उनके बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ बाहर हो जाएंगे. बता दें शो में श्रद्धा और आलम की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में जजेस भी उनके डांस से इंप्रेस हैं.
बीते हफ्ते शो में श्रद्धा आर्या और आलम ने परदेसिया गाने पर परफॉर्मेंस दी. लेकिन अपने एक्ट के खत्म होने के बाद श्रद्धा ने रवीना और अहमद को शिकायत करते हुए कहा कि वे दोनों परफॉर्मेंस के समय आपस में बात कर रहे थे और उनके डांस को देख नहीं रहे थे. श्रद्धा ने कहा कि जजों के ध्यान ना देने की वजह से उनका खुदा ध्यान भी भटक रहा था.
View this post on Instagram
एनआरआई लड़के से हुई थी श्रद्धा की सगाई
बता दें कि श्रद्धा की इससे पहले जयंत नाम के एनआरआई लड़के से साल 2015 में सगाई हुई थी. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा चला नहीं. दोनों ने रिश्ते में दिक्कतों के चलते सगाई को तोड़ दिया था. उन्होंने राजीव खंडेलवाल के चैट शो जज्बात में अपने पिछले रिश्तों पर बात की थी. अब श्रद्धा आलम के साथ रिलेशन में हैं. दोनों की बॉन्डिंग सभी को पसंद आ रही है.