प्लेबैक सिंगर गीता माली की सड़क हादसे में मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि उनका एक्सीडेंट गुरुवार को मुंबई-आगरा हाईवे पर हुआ. बता दें कि गीता मलिक मराठी फिल्मों में गाना गाती थीं.
गीता अमेरिका से लौटकर कार से अपने होमटाउन, नासिक के लिए जा रही थीं. इस दौरान उनके पति विजय भी साथ थे. उनकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गई थी. एक्सीडेंट गुरुवार को दोपहर 3 बजे के करीब शाहपुर के पास हुआ. एक्सीडेंट में दोनों बुरी तरह गायल हो गए. दोनों को शाहपुर रुरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन ट्रीटमेंट के दौरान गीता की मौत हो गई.
बता दें कि गीता कई मराठी फिल्मों में गाने गा चुकी हैं. इसके अलावा गीता अपना म्यूजिक एल्बम भी निकाल चुकी हैं.
इवेंट के लिए अमेरिका गई थीं गीता
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, गीता न्यूयॉर्क मेगा ईवेंट के लिए नासिक गई थीं. इवेंट 6 नवंबर को था. 8 दिन के टूर के बाद गीता गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचीं. मुंबई एयरपोर्ट पर गीता के पति उन्हें रिसीव करने के लिए आए. दोनों घर जा रहे थे. अचानक रास्ते में हादसा हो गया. मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद गीता ने सोशल मीडिया पर फोटोज भी पोस्ट किए थे. फोटोज शेयर करते हुए गीता ने लिखा- #जननी_जन्मभूमी_स्वर्ग_से_महान_है.... 🇮🇳🙏Very Happy To Black Home long time. तस्वीरों में उनके पति भी नजर आ रहे हैं.
गीता अपना खुद का एक म्यूजिक बैंड चलाती थीं. बैंड का नाम है- गीत गंगा म्यूजिक बैंड. गीता के गानों को खूब पसंद किया जाता था.