महाराष्ट्र पुलिस अक्सर सोशल मीडिया पर गंभीर मुद्दों को लेकर फनी ट्वीट्स भी करती रही है. ऐसा ही हाल ही में देखने को मिला जब आमिर खान, माधवन और शरमन जोशी स्टारर सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स का रेफरेंस लेते हुए उन्होंने लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने की कोशिश की. इस पोस्ट का मकसद हेलमेट ना पहनने वाले लोगों और ट्रिपल सवारी लेकर चलने वाले लोगों को जागरुक करना था.बता दें कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म थ्री इडियट्स पहली ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार किया था. इस फिल्म में आमिर खान, माधवन और शरमन जोशी के अलावा करीना कपूर, बोमन ईरानी और अली फजल जैसे सितारे भी नजर आए थे.
रोड सेफ्टी वीक के अवसर पर महाराष्ट्र पुलिस ने एक ट्वीट किया जिसमें 3 इडियट्स के सितारे स्कूटी पर बिना हेलमेट सवार दिखे थे. 3 इडियट्स के इस शॉट में माधवन स्कूटी चलाते हुए वही शरमन और आमिर पीछे बैठे हुए दिखे थे. साथ ही में इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था - दिल जो तेरा बात-बात पर घबराए, ड्राइवर इडियट है, प्यार से उसको समझा ले. इस पर रिएक्ट करते हुए माधवन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे हेलमेट लगाए अपनी बाइक पर नजर आ रहे थे. उन्होंने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि मैं आपसे पूरी तरह से सहमत हूं.
I agree WHOLE Heartedly.. https://t.co/G09LRtY6LL pic.twitter.com/UCGVmSPoD5
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) January 15, 2020
प्रोफेशनल फ्रंट के साथ ही पर्सनल स्तर पर भी वे एक अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. कुछ समय पहले माधवन के बेटे वेदांत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई थी. वेदांत ने अपने परिवार और देश को गर्व महसूस कराते हुए एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. वेदांत के ग्रुप में तीन और लड़के शामिल हैं. उन्होंने ग्रुप 2 में 4x100m फ्रीस्टाइल रिले (स्वीमिंग) में पार्टिसिपेट किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन अपनी साउथ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म में वे अनुष्का शेट्टी के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम निशब्दम है और ये कुछ समय में रिलीज होने जा रही है.