Bigg Boss 13 में एग्रेशन और हिंसा की सभी हदें टूटी हैं. घर में सभी ने अपना एग्रेशन दिखाया लेकिन जो कुछ मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच हुआ, ऐसा आज तक किसी सीजन में नहीं देखा गया.
विशाल को फ्राई पैन से मारने के बाद बिग बॉस ने मधुरिमा और विशाल को अलग-अलग जेल में बंद किया है. लेकिन लगता है मधुरिमा को बिग बॉस की सजा से कोई फर्क नहीं पड़ा है. तभी तो बीते एपिसोड में मधुरिमा ने फिर से अपना आपा खोया और विशाल आदित्य सिंह पर पानी फेंका. दरअसल, विशाल मधुरिमा को उकसा रहे थे.
Gusse mein aa kar #MadhurimaTuli kar rahi hai @vishalsingh713 par frying pan se vaar! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/k7MHgI6kwj
— COLORS (@ColorsTV) January 15, 2020
कर्मों का ज्ञान देकर वो मधुरिमा पर तंज कस कर रहे थे. दोनों के बीच फिर से बहसबाजी हुई. फिर विशाल ने कहा कि मधुरिमा की कोई इज्जत ही नहीं है. ये बात मधुरिमा को गुस्सा दिला गई और एक्ट्रेस ने विशाल पर अपनी बोतल से पानी फेंका. मधुरिमा की इस हरकत के बाद घरवालों ने उन्हें काफी समझाया. सिद्धार्थ ने भी मधुरिमा को अपने गुस्से पर काबू रखने और पानी फेंकने या पीटने जैसी हरकतें ना करने की सलाह दी.
वीकेंड का वार में सलमान निकालेंगे मधुरिमा को बाहर
रिपोर्ट्स हैं कि वीकेंड का वार में सलमान खान मधुरिमा तुली को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. फैनक्लब पर मधुरिमा तुली को सबसे कम वोट्स मिलने की खबरें हैं. देखना होगा कि सलमान खान विशाल-मधुरिमा के मामले को कैसे हैंडल करते हैं और दोनों के बीच हुई लड़ाई में किसे दोषी ठहराते हैं. दूसरी तरफ, विशाल-मधुरिमा को एक जैसी सजा मिलने से गौहर खान ने ऐतराज जताया है. वे मधुरिमा को शो से बाहर देखना चाहती हैं.