बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा इन दिनों बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के साथ क्वारनटीन में समय बिताने में व्यस्त हैं. कृति को पिछली बार अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 और जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती में देखा गया था.
साल 2016 में इमरान हाशमी की फिल्म राज रिबूट के साथ अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली कृति खरबंदा ने अभी तक कुछ बढ़िया फिल्मों जैसे वीरे दी वेडिंग, शादी में जरूर आना, गेस्ट इन लंदन और यमला पगला दीवाना फिर से के साथ-साथ अन्य कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि अभी भी कृति ने बॉलीवुड के बहुत से टॉप एक्टर्स के साथ काम नहीं किया है.
ये एक्टर है पसंद
पिंकविला से कृति खरबंदा ने खास बातचीत की और बताया कि वे भविष्य में किन एक्टर्स के साथ काम करना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें आदित्य रॉय कपूर संग काम करना है. उन्होंने कहा कि उन्हें आदित्य की फिल्म चॉइस और रोल पसंद हैं और वे उनकी एक्टिंग से प्यार करती हैं. इसके साथ ही कृति ने ये भी कहा कि वे वरुण धवन, रणवीर सिंह के साथ भी काम करना चाहती हैं.
कृति देखना चाहती हैं कि रणवीर सिंह अपने किरदार में कैसे ढलते हैं. उन्होंने कहा कि रणवीर ने उनके साथ एक बार एक विज्ञापन शूट किया था. उसके बाद से ही वे रणवीर संग फिल्म करना चाहती हैं. अंत में कृति ने कहा कि उन्हें अक्षय कुमार के साथ दोबारा काम करना है.
View this post on Instagram
If u don’t have a smile, I’ll give u one of mine! . . . ❤️❤️❤️ . . . Picture credit- @nagpalvaibhav
बता दें कि कृति खरबंदा ने 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 में काम किया था. वे बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के साथ डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियर की फिल्म तैश में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ जिम सरभ और हर्षवर्धन राणे भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और कृति इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.
इस वजह से पिता बनने के लिए तुषार कपूर ने ली सेरोगेसी की मदद
सुजैन खान ने एक्स पति ऋतिक के घर में लगाया अपना ऑफिस, देखें फोटोज
फिलहाल फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस की वजह से विराम लगा हुआ है. ज्यादातर स्टार्स अपने घरों पर परिवार और पार्टनर्स के साथ समय बिताने में लगे हुए हैं.