लॉकडाउन में जहां अधिकतर सितारे अपने घरों में टाइम पास कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दर्शकों के सामने एक बार फिर से अपने पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ हाजिर हैं. केबीसी का 12वां संस्करण जल्द ही सोनी टीवी पर दस्तक देने जा रहा है.
रजिस्ट्रेशन के लिए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन दर्शकों से हर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं. अमिताभ ने रेजिस्ट्रेशन के लिए अपना 14वां और आखरी सवाल भी पूछ लिया है. ये सवाल इंटरनेशनल फेम हासिल कर चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा हुआ है.
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें संस्करण के रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से पूछा-
एक गाने के मुताबिक, इसमें से कौन सी हीरोइन 'देसी गर्ल' है, जो उसी गाने में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ नजर आई है? ऑप्शन्स हैं-
A. कटरीना कैफ
B. अनुष्का शर्मा
C. करीना कपूर
D. प्रियंका चोपड़ा
मुंबई बिजनेस करने आए थे अरुण गोविल, बोले भगवान साथ थे इसलिए मिली रामायण
यो यो हनी सिंह के साथ क्यों हुआ पंगा, बादशाह ने बताई वजह
बता दें कि इसका सही जवाब ऑप्शन डी यानी प्रियंका चोपड़ा है. इस सवाल का सही जवाब आपको 23 मई रात 9 बजे तक देना है. इसका उत्तर आप SMS और SonyLIV ऐप के जरिए भी दे सकते हैं.
This is your last chance to register for #KBC12. Here is the 14th question which is open for you to answer till 23rd May, 9 PM. To register, download the Sony LIV app or send in your answer via SMS. Watch the video for the details. @SrBachchan @SonyLIV pic.twitter.com/PBrvt1JXdS
— sonytv (@SonyTV) May 22, 2020
अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम संग प्रियंका चोपड़ा साल 2008 में आई फिल्म 'दोस्ताना' में नजर आई थीं. इस फिल्म से ही उन्हें देसी गर्ल की इमेज मिली थी. मगर संघर्ष और जज्बे का लंबा सफर तय करते हुए आज प्रियंका चोपड़ा पूरे विश्व में एक जाना-माना नाम हैं. निक जोनस से साल 2018 में शादी करने के बाद प्रियंका ने साल 2020 में फिल्म स्काई इज पिंक से अपना बॉलीवुड कमबैक किया. इस फिल्म में प्रियंका के अभिनय की काफी सराहना हुई.
जल्द रिलीज होगी बिग बी की गुलाबो सिताबो
अमिताभ बच्चन की बात करें तो वे अपने सक्सेसफुल शो के साथ एक बार फिर से दर्शकों के बीच होंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म गुलाबो-सिताबो का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. लॉकडाउन के चलते फिल्म को थिएटर में ना रिलीज कर केअमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा वे चेहरे और ब्रह्मास्त्र फिल्म का भी हिस्सा हैं.