कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म लव आजकल को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक और सारा अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. प्रोफेशनल स्तर पर काफी बिजी कार्तिक पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने कुछ समय अपनी एक क्यूट तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे अपनी मां के साथ नजर आ रहे थे.
इस तस्वीर के सहारे उन्होंने अपनी मां को हैप्पी बर्थ डे विश किया था. अब कार्तिक ने अपनी मां के लिए एक खास गिफ्ट भी खरीदा है. कार्तिक ने ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन कन्वर्टिबल मिनी कूपर खरीदी है. ये भारत में अपनी तरह की पहली कार है. कार्तिक अपनी मम्मी के साथ इस कार में नजर आए थे और फैंस उन्हें घेरे हुए दिखे थे.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक की मां ने कुछ समय पहले कार्तिक को इस कार के बारे में बताया था. कार्तिक उस समय तक अधिक लोकप्रिय नहीं थे लेकिन ये बात कार्तिक के दिमाग में रह गई. आगे चलकर उनकी मां इस बात को भूल गई लेकिन कार्तिक को उनकी बात याद रही. यही कारण है कि उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन के लिए ये खास तोहफा खरीदा.
View this post on Instagram
प्रोफेशनल फ्रंट पर कई फिल्मों में काम कर रहे हैं कार्तिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक फिल्म लव आजकल में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. ट्रेलर सामने आने के बाद दोनों की केमिस्ट्री की काफी चर्चा हो रही है. इस फिल्म के अलावा उनके पास भूल भुलैया 2 जैसी फिल्म भी है. इस फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार लीड भूमिका में नजर आए थे. कार्तिक की भुल भूलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं और ये फिल्म 31 जुलाई 2020 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के अलावा कार्तिक अपनी फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर भी चर्चा में है. इस फिल्म में उनके साथ जाहन्वी कपूर और लक्ष्य लालवानी जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.