रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म 'बंगीस्तान' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रितेश देशमुख हाफिज बिल अली नाम के शख्स का किरदार अदा कर रहे हैं.
इस फिल्म के फर्स्ट लुक को एक्टर, डायरेक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीट कर जारी किया है.
Morning all.. Look
who's shown up in the papers today.. @Riteishd from #Bangistan #firstlook @krnx pic.twitter.com/NsONd3nHLO
— Farhan
Akhtar (@FarOutAkhtar) June 1,
2015
इस फिल्म को फरहान
अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं करण अंशुमन. इस फिल्म में रितेश देशमुख के अलावा
एक्टर पुलकित सम्राट भी लीड रोल में है. यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसकी कहानी दो ऐसे आतंवादियों पर बेस्ड है जो दुनिया
को अपने तरीके से बदलना चाहते हैं.