scorecardresearch
 

अली फैजल और रिया चक्रबर्ती स्‍टारर फिल्‍म 'सोनाली केबल' का पोस्‍टर रिलीज

फिल्‍म 'सोनाली केबल' का पहला पोस्‍टर रिलीज हो चुका है. मेरे डैड की मारुति फिल्‍म से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली रिया चक्रबर्ती और अली फैजल इस फिल्‍म के लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
X
'सोनाली केबल' का पहला पोस्‍टर
'सोनाली केबल' का पहला पोस्‍टर

फिल्‍म 'सोनाली केबल' का पहला पोस्‍टर रिलीज हो चुका है. मेरे डैड की मारुति फिल्‍म से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली रिया चक्रबर्ती और अली फैजल इस फिल्‍म के लीड रोल में नजर आएंगे.

बैंक चोर में रितेश देशमुख की हीरोइन बनीं रिया चक्रबर्ती

'सोनाली केबल' फिल्‍म की कहानी मुंबई के केबल इंटरनेट वॉर पर आधारित है. फिल्‍म में यह दोनों स्‍टार्स ऐसे यंगस्‍टर्स की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने बिजनेस को डूबने से बचाते हैं.

इस साल रिलीज होंगी ये फिल्में

चारुदत्‍त आचार्य द्वारा डायरेक्‍ट की गई यह फिल्‍म 10 अक्‍टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement