बॉलीवुड स्टार्स के लिए कोरोना काफी बुरा दौर लेकर आया है. कहां एक तरफ स्टार्स हैंगआउट कर और पार्टीज अटेंड कर अपना टाइम पास किया करते थे और कहां दूसरी तरफ आलम ये है कि कोई भी अपने घर से बाहर तक नहीं निकल पा रहा है. सेलेब्स भी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लिए भी ये समय काफी कठिन है. इस कठिन समय में करीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए क्वारनटीन में रह रहे सभी लोगों का हौसला बढ़ाया है.
हाल ही में इंस्टाग्राम पर करीना ने अपनी एक फोटो शेयर की है. तस्वीर में वे ब्लू आउटफिट में नजर आ रही हैं और रोशनी की तरफ देख रही हैं. करीना नीले रंग के जंपशूट में हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'अंदर से जलने वाली रोशनी को भला कौन बुझा सकता है. हमें मजबूत होने की जरूरत है. हम ये कर सकते हैं और करेंगे.'
View this post on Instagram
Nothing can dim the light that shines from within... Stay strong ❤️❤️❤️ We can and we will 💪🏻💪🏻
क्वारनटीन में रश्मि-अंकिता की मस्ती, BB के ऐतिहासिक सीन को किया रीक्रिएट
लॉकडाउन में शिल्पा को याद आ रही मेड, गार्डन की सफाई में हुआ ऐसा हाल
करीना का ये संदेश उन लोगों के लिए प्रेरणादायी है जो इस समय घर में काफी अकेला महसूस कर रहे हैं, बोर हो रहे हैं और किसी तरह समय बिताने के लिए विवश हैं. बता दें कि बोरियत से बचने के लिए सितारे कई ट्रिक्स भी आजमा रहे हैं. अधिकतर सितारे खुद को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बिजी रखने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं कुछ सितारे घर में कसरत कर के तो कभी खाना बना कर समय का उपयोग कर रहे हैं.
कुछ समय पहले ही करीना कपूर ने किया इंस्टा डेब्यू
बता दें कि कुछ समय पहले ही करीना कपूर खान ने अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया है. इसके बाद से करीना ने सैफ और तैमूर की कई सारी क्यूट और रेयर फोटोज साझा की हैं जो प्रशंसकों को खूब पसंद आ रही हैं.