बिग बॉस 13 में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्तों ने कई उतार-चढ़ाव देखे. बेस्ट फ्रेंड्स से दोनों अचानक दुश्मन बन गए. दोनों जरूरत पड़ने पर साथ भी होते हैं और एक-दूसरे से लड़ते भी हैं. इन दिनों शो में फैमिली वीक चल रहा है. शो में असीम रियाज के भाई उमर रियाज एंट्री करेंगे. शो में भाई को देखकर असीम इमोशनल होंगे. साथ ही उमर सिद्धार्थ को असीम का बड़ा भाई बताएंगे.
शो में पहुंचे असीम के भाई उमर रियाज
शो के प्रोमो में दिखाया गया कि उमर असीम को घर के अंदर लेकर जाते हैं और उन्हें बताते हैं कि तू विनिंग मैटेरियल है. तुम अच्छा खेल रहे हो. तुम घर के बाहर बहुत पॉपुलर हो. तुम्हें खेल जीतने पर फोकस करना चाहिए. असीम उमर से हिमांशी की शादी ना करने वाली बात पूछते हैं तो उमर कहते हैं- जैसा तू सोच रहा है वैसा ही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बाद में उमर, घर के बाकी कंटेस्टेंट से मिलते हैं. वो सबसे पहले रश्मि को असीम की साइड लेने के लिए धन्यवाद कहते हैं. फिर वो सिद्धार्थ से मिलते हैं. वो सिद्धार्थ को असीम का बड़ा भाई बताते हैं. उमर कहते हैं-आपकी और असीम की दोस्ती बहुत पॉपुलर थी. आप दोनों का ही एग्रिसव नेचर है. आप दोनों ही बोलने से पहले सोचिए कि क्या बोल रहे हैं.
बता दें कि शो में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. सभी लोगों के फैमिली वाले उनसे मिलने आ रहे हैं. शो में शेफाली के पति पराग भी आएंगे. वो असीम पर बहुत गुस्सा करेंगे. वो असीम से कहते हैं- ये मेरे साथ 10 साल से है, 10 साल से इसे प्यार करता हूं. इसे कोई कुछ कहेगा तो मैं फाड़ दूंगा.'