बिग बॉस 13 के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स कहे जाने वाले हिंदुस्तानी भाऊ ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक को बिग बॉस ने घर के किसी भी 3 सदस्यों पर वीडियो बनाने का टास्क दिया था. हिंदुस्तानी भाऊ ने पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल पर वीडियो बनाया.
वीडियो बनाने के दौरान हिंदुस्तानी भाऊ ने नेशनल टेलीविजन पर माहिरा शर्मा के होंठों पर कमेंट किया. वीडियो बनाते हुए हिंदुस्तानी भाऊ ने कई बार माहिरा को 'बड़े होंठों वाली छिपकली' कहा. नेशनल टेलीविजन पर एक लड़की के फीचर्स पर कमेंट करना फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैन्स हिंदुस्तानी भाऊ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने माहिरा से माफी भी मांगी, लेकिन फैन्स हिंदुस्तानी भाऊ की इस हरकत से काफी नाराज हैं.
View this post on Instagram
हिंदुस्तानी भाऊ के बारे में क्या है यूजर्स की राय?
एक यूजर ने हिंदुस्तानी भाऊ को कमेंट करते हुए लिखा- हिंदुस्तानी भाऊ का बेटा ये देख रहा है कि उसके पापा किस तरह महिलाओं के लिए गंदी बातें कर रहे हैं. वो जब बड़ा होगा तो वो भी अपने पिता की तरह ऐसा करेगा. मुझे पता है कि महाराष्ट्र के लोग ऐसे नहीं होते हैं.
The son of #HindustaniBhau is watching how his papa is abusing women on the show and probably will do the same when he grows . The maharastrians I know are not of this kind , for sure. Bhau's roots suspicious! #biggboss13 #BB13
— Sane-Shaitaan (@SaneShaitaan) November 15, 2019
#HindustaniBhau openly body shaming #MahiraSharma but none of the girls(who usually have tons of things to say),except #DevoleenaBhatacharjee took stand..
She is right.."Nature ke baare mein bolna alag baat h aur body features K baare mein bolna alag"#BiggBoss13 #BB13 #BiggBoss
— Denis Speaks 🔥 (@DenisSpeaks) November 15, 2019
#HindustaniBhau has made a fun of a girl in front of every1
All the housemates are laughing on her
Feminism ladies who yells a lot#ShefaliJariwala #Arti #shehnaz
are laughing
Simply Shamelessly Hypocrites.#BiggBoss13 #BB13
— Rashmi Desai Official Fanclub 🌟 (@DesaiFanclub) November 15, 2019
#HindustaniBhau Tharki sale.
It was shown on TV that #ParasChabbra addressed #MahiraSharma as daane wali? He is her friend. Who are you? A wannabe creature who looks around for chance to molest girls, ppl trend #MolestorBhauKoSalmanKaSupport
The very next task is abt pimple. Wow
— ABHISHEK (@ABISHEK_GANGULY) November 15, 2019
#HindustaniBhau everything u do isn't 'entertainment'. Farting, judging , bodyshaming isn't entertainment.#VishalAdityaSingh I guess only person who's aggression is on point. Only person who won't listen to his bakwass. Wo kahin naa aapko yahan se pehli fursat mein Nikal de. https://t.co/wHR5frJLMi
— Mona Seth (@MonaSeth11) November 15, 2019
This hindustanibhau/gutter has done this deliberately today..He is sweet on people's face and ultimately bows down to Siddharth...This trash guy is going down...Karma is going to get him for what he said to Mahira in this show... #IStandByMahira
— ༒♛₮ⱤØØ₱ɆⱤ♛༒ (@NdevilGod) November 15, 2019
माहिरा की मां ने हिंदुस्तानी भाऊ पर निकाला गुस्सा-
हिंदुस्तानी भाऊ माहिरा शर्मा के होंठों पर कमेंट करने के साथ उन्हें चिड़की नंबर वन का टैग भी देते हैं. उनके इस बयान के बाद अब माहिरा शर्मा की मां ने अपनी बात रखी है. उन्होंने एक पोर्टल से कहा, 'उन्हें अपनी भाषा की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए खासकर जब आप नेशनल टीवी पर हों. उन्होंने मेरी बेटी को छिपकली कहा और उनके लिप साइज को लेकर कमेंट किया ताकि उनका वीडियो एंटरटेनिंग हो जाए. मैं इस बात से बेहद गुस्सा हूं. मैं काफी खुश हुई थी जब मुझे पता चला था कि बिग बॉस हाउस में हिंदुस्तानी भाउ ने एंट्री की थी और मेरी बेटी को अपनी छोटी बहन बताया था. लेकिन अब मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आखिर कैसे एक भाई अपनी छोटी बहन को लेकर इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर फुटेज खाने के लिए इस तरह मजाक उड़ा सकता है? हिंदुस्तानी भाऊ घर के अंदर सिर्फ लोगों की बुराई कर रहा है और वो जिस भी ग्रुप के साथ बैठता है तो उससे दूसरे ग्रुप की बुराई करने लगता है.'