सुपरहीरोज से सजी एवेंजर्स: एंडगेम दुनियाभर में धुआंधार कमाई कर रही हैं. एक तरफ जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बड़े सितारों की बिग बजट की फिल्मों की कमाई निराशाजनक है, वहीं हॉलीवुड की एवेंजर्स: एंडगेम भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. मूवी जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उसे देखकर तो यही माना जा सकता है कि ये फिल्म 500 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. वह भी बहुत कम समय में. अगर ऐसा हुआ तो एंडगेम के नाम भारत में सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 31.5 करोड़ और पांचवें दिन यानी मंगलवार को 26.10 करोड़ की कमाई की. बुधवार को एंडगेम 28.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी भारत में बुधवार तक एंडगेम की कुल कमाई 244.30 करोड़ हो गई है. गुरुवार को फिल्म ने 16.10 करोड़ की कमाई की. इस हिसाब से गुरुवार तक फिल्म की कुल कमाई 260.40 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 310 करोड़ हो गया है.
#AvengersEndgame has an outstanding Week 1... Crosses *Week 1* biz of ALL #Hindi films by a margin... Fri 53.60 cr, Sat 52.20 cr, Sun 52.85 cr, Mon 31.05 cr, Tue 26.10 cr, Wed 28.50 cr, Thu 16.10 cr. Total: ₹ 260.40 cr Nett BOC. India biz. Gross BOC: ₹ 310 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 3, 2019
#AvengersEndgame is the highest grossing film of 2019 *so far*... It’s a bit too early to guesstimate its *lifetime biz*, but one thing is certain... Like #Baahubali2 [#Hindi], every *forthcoming* #Hindi biggie will be compared to #AvengersEndgame henceforth.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2019
#AvengersEndgame is on a record-smashing spree... Holiday on Wed [some states] proved advantageous... Now highest grossing #Hollywood film in #India... Fri 53.60 cr, Sat 52.20 cr, Sun 52.85 cr, Mon 31.05 cr, Tue 26.10 cr, Wed 28.50 cr. Total: ₹ 244.30 cr Nett BOC. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2019
Phenomenal biz of #AvengersEndgame is an eye-opener, wake up call for our industry... #AvengersEndgame is competing with the biggest hits from *Hindi* film industry... Has stamina to cross *lifetime biz* of #Dangal [highest grosser of *Hindi* industry]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2019
बता दें कि इस फिल्म ने भारत में सबसे तेजी से 100 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिन यानी वीकेंड में 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के इंडिया में आसानी से 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की उम्मीदें हैं. वहीं फिल्म वर्ल्ड वाइड भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं.
एंडगेम में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, बरी लार्सन, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस जैसे एक्टर्स हैं. ये फिल्म एवेंजर्स सीरीज की आख़िरी फिल्म बताई जा रही है. एंडगेम का निर्देशन रूसो ब्रदर्स ने किया है. दुनियाभर के क्रिटिक्स ने फिल्म की सराहना भी की है. फिल्म को क्रिटिक्स ने 5 स्टार दिए. भारत में ये फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है.