राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 64 वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. अमर सिंह ने सिंगापुर के एक अस्पताल में शनिवार दोपहर आखिरी सांस ली. अमर सिंह उन राजनेताओं में थे जिनके बॉलीवुड सितारों के साथ काफी अच्छे संबंध रहे हैं. उनके निधन पर तमाम बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
इसी बीच शाहरुख खान के साथ उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेज पर शाहरुख खान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. अमर सिंह ने कहा, "ये जो सूरत से भी खूबसूरत और सीरत से भी खूबसूरत हो, ऐसे शाहरुख खान को अपने हाथ से मैं... मुझे जो अवसर मिला है, मैं समझता हूं कि उनसे ज्यादा खुशनसीब मैं हूं."
This is what Late Amar Singh said about @iamsrk at Dada Saheb Phalke Award Event .
Unfortunately He Is No More 💔
RIP #AmarSingh pic.twitter.com/xBM5g5aPdZ
— INVINCIBLE. 🤺 (@AmanSRKFan_) August 1, 2020
उन्होंने कहा, "बहुत बहुत धन्यवाद, बहुत बहुत शुक्रिया. ऊपर वाला आपको और ज्यादा... और ज्यादा नाम नवाजे." बता दें कि अमर सिंह के अमिताभ बच्चन के साथ भी काफी अच्छे संबंध थे. अमिताभ फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित हैं और मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. अमर सिंह के निधन के कुछ समय बाद ही एक्टर अमिताभ बच्चन ने सिर झुकाए हुए अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की.
Money Heist: पार्ट 5 के साथ ही खत्म होगा नेटफ्लिक्स का पॉपुलर शो, जल्द होगा रिलीज
अनुपमा का नया प्रोमो, क्या एक मां से 'मां' होने का अधिकार कोई छीन सकता है?
उनके फोटो शेयर करने के बाद से कमेंट में यूजर्स कह रहे हैं कि अमिताभ को इस पर कुछ बोलना चाहिए. कई सारे यूजर्स अमिताभ की इस पोस्ट के नीचे अमर सिंह को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं.