पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'' का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह की जल्द शादी होने वाली है. उनके वेडिंग फेस्टिविटीज की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को मोहिना की मेहंदी और संगीत का प्रोग्राम धूमधाम से हुआ.
सोशल मीडिया पर मोहिना कुमारी सिंह के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं. मोहिना की शादी सुयश रावत से होने जा रही है. मेहंदी और संगीत फंक्शन में मोहिना बेहद खूबसूरत दिखीं.
मेहंदी और संगीत दोनों ही फंक्शन में मोहिना ने लहंगा पहना था. मेहंदी फंक्शन के लिए मोहिना ने पिंक एंड ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना था.
नथ, टीका और हैवी ईयरिंग्स मोहिना कुमारी सिंह के लुक्स को कॉम्पिलिमेंट कर रहे थे. तस्वीरों में मोहिना कुमारी की खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बन रही है.
मोहिना की मेहंदी में एक्ट्रेस निधि उत्तम भी पहुंची थीं. दोनों दोस्तों की साथ में कई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. मोहिना के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
संगीत फंक्शन में मोहिना कुमारी के साथ उनके मंगेतर सुयश रावत भी मौजूद थे. बता दें, मोहिना ने सुयश से 10 फरवरी 2019 को गोवा में गुपचुप सगाई की थी.
खबरें हैं कि मोहिना शादी के बाद एक्टिंग फील्ड में काम नहीं करेंगी. मोहिना ने कुछ महीनों पहले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहा है.
ये रिश्ता... में मोहिना कुमारी सिंह कीर्ति का रोल निभा रही थीं. मोहिना शो में नायरा की भाभी और कार्तिक की बहन के रोल में थीं. उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया.
मध्य प्रदेश की मोहिना को रीवा की राजकुमारी भी कहा जाता है. मोहिना सबसे पहले डांस इंडिया डांस-3 में नजर आई थीं. मोहिना एक बेहतरीन डांसर, कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस हैं.