डांसर से एक्टर बनीं मोहिना कुमारी सिंह पॉपुलर टीवी शो ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने किरदार कीर्ति के नाम से मशहूर हैं. ये रिश्ता शो से मोहिना को घर-घर में खास पहचान मिली है. मोहिना जल्द ही अपने मंगेतर संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
शादी से पहले मोहिना इन दिनों अपने दोस्तों संग एम्सटर्डम में अपना बैचलर स्टेटस एन्जॉय कर रही हैं. मोहिना ने अपने वेकेशन से कई नई तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. सभी फोटो में मोहिना अपने दोस्तों संग मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि मोहिना की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. मोहिना के मंगेतर सुयश ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में घुटनों पर बैठकर एक्ट्रेस को अंगूठी पहनाई थी.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक 14 अक्टूबर 2019 को मोहिना हरिद्वार में शादी करेंगी. खबरें हैं कि शादी के बाद मोहिना एक्टिंग से दूरी बनाकर देहरादून में सेटल हो जाएंगी.
बता दें कि मोहिना पहले डांस इंडिया डांस-3 में नजर आई थीं. वो एक बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने कई डांसिंग शोज में पार्टिसिपेट किया है. ये रिश्ता का हिस्सा बनने के बाद मोहिना दर्शकों के बीच पहले से ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं.
(PHOTO: Mohena Kumari Official Instagram)