सैफ अली खान और करीना कपूर खान का बेटा तैमूर अली खान, अपनी क्यूटनेस और नटखट हरकतों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. खबर है कि तैमूर ने इन दिनों अपने मनोरंजन के लिए एक नया खेल खोज लिया है. फोटोग्राफर्स का चहेता तैमूर कई बार मुंह से 'खिचिक-खिचिक' की आवाजें निकालते हैं और खुद के फोटोग्राफर होने का दिखावा भी करते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सैफ अली खान ने बताया कि तैमूर ने "मीडिया" और "मीडियावाले" जैसे शब्द बोलना सीख लिया है. सैफ ने कहा कि मीडिया के लिए उनसे और करीना से ज्यादा दिलचस्पी का विषय उनका बेटा तैमूर बन चुका है.
सैफ ने बताया कि तैमूर फोटोग्राफर्स को 'मीडियावाले' कहकर पुकारता है और कई बार घर में फोन लेकर मीडिया पर्सन बनने का दिखावा करता है.
सैफ ने कहा, "टिमटिम (तैमूर) मुझसे और करीना से ज्यादा मीडिया सेवी है. वो फोटोग्राफर्स को मीडियावाले कहकर बुलाता है. उसको लगता है कि 'मीडियावाले' एक नाम है."
सैफ ने तैमूर के पसंदीदा खेलों के बारे में बताते हुए कहा कि वह लोगों की तरफ कैमरा दिखाकर 'खिचिक खिचिक खिचिक' की आवाजें निकालता है.
तैमूर बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक है. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे की जो सबसे क्यूट आदत लोगों को लगती है वो ये कि वह मीडिया वालों को रिस्पॉन्ड करता है.
तैमूर ज्यादातर वक्त या तो अपनी नैनी के साथ या सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ नजर आता है. करीना हाल ही में अपने बेटे तैमूर के साथ मुंबई में मतदान करने पहुंची थीं.
(Photo Credit: Yogen Shah)