scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मिलिए दुनिया की सबसे सेक्सी क्रिमिनल से

मिलिए दुनिया की सबसे सेक्सी क्रिमिनल से
  • 1/6
स्टेफनी बेयूदोइन...ये वो नाम है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चे बटोर रहा है. 21 साल की इस बाला पर 114 आपराधिक केस चल रहे हैं. पिछले महीने उसे 42 घरों में चोरी के आरोप में कनाडा के विक्टोरियाविले से गिरफ्तार किया गया था. जब से मॉन्ट्रियल की एक पत्रिका ने उसकी बिकिनी वाली तस्वीरें छापी हैं, तब से लोग उसके कारनामों पर कम और उसके हुस्न पर ज्यादा बात कर रहे हैं.
मिलिए दुनिया की सबसे सेक्सी क्रिमिनल से
  • 2/6
स्टेफनी ने 13, 14 और 17 साल के तीन बच्चों के साथ मिलकर कनाडा के 42 घरों में चोरी की. स्टेफनी पीछे के दरवाजों या बेसमेंट की खिड़कियों से घरों में घुसती थी.
मिलिए दुनिया की सबसे सेक्सी क्रिमिनल से
  • 3/6
स्टेफनी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. ट्विटर पर उसकी एक तस्वीर पर एक शख्स ने लिखा, 'पहले यह महिला आपका दिल चुराएगी, फिर आपके सामान'. सोशल मीडिया ने ही स्टेफनी को दुनिया की 'सबसे सेक्सी क्रिमिनल' के खिताब से नवाजा है.
Advertisement
मिलिए दुनिया की सबसे सेक्सी क्रिमिनल से
  • 4/6
कमाल की बात यह है कि यह बाला नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. यानी, लोगों के घावों पर मरहम लगाना सीख रही हैं. लेकिन जबसे इनकी ये तस्वीरें सामने आई हैं, लोग खुद इश्क में 'घायल' होने लगे हैं.
मिलिए दुनिया की सबसे सेक्सी क्रिमिनल से
  • 5/6
स्टेफनी अभी छात्रा है. उसके पास इतने पैसे नहीं कि वह अपने शौक पूरे कर सके. लेकिन वह एक शातिर दिमाग की मालकिन है. तभी उसने एक-दो नहीं, पूरे नौ हथियार इकट्ठा कर लिए. पुलिस ने उसकी कार से ये सभी हथियार बरामद कर लिए.
मिलिए दुनिया की सबसे सेक्सी क्रिमिनल से
  • 6/6
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में स्टेफनी के वकील डेनिस लाविग्ने ने बताया कि चोरी करने के दौरान वह अक्सर डॉक्टर के पास जाकर अपने दिमाग का चेकअप कराती थीं.
Advertisement
Advertisement