एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत और उनकी बेटी मीशा कपूर को हाल ही में ग्रॉसरी शॉप के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान मीरा राजपूत येलो कलर की स्कर्ट पहने दिखीं. स्कर्ट के साथ उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट को टीमअप किया. इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत नजर आईं. लेकिन लोगों को मीरा का शॉर्ट स्कर्ट पहनना रास नहीं आया.
शॉर्ट स्कर्ट की वजह से मीरा राजपूत ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. एक यूजर ने लिखा- मीशा के कपड़े पहन लिए हैं आंटी ने. शाहिद इतने पैसे कमा रहे हैं थोड़ा कपड़ों पर भी खर्च किया करो. मैं छोटे कपड़ों के खिलाफ नहीं हूं पर बच्चों के कपड़े...
दूसरे यूजर ने लिखा- बेहद अजीब स्कर्ट. एक लिखा- कोई प्लीज मीरा को बताओ कि अपने कपड़े खरीदें. मीशा के कपड़े ना पहनें. एक यूजर ने लिखा- इसके बेटी ने इससे बड़े कपड़े पहने हैं.
पैसे क्लास नहीं खरीद सकता, मीशा की स्कर्ट मम्मी मीरा ने गलती से पहन ली क्या, इतना एटिट्यूड लेकर अपने घर जाओ... जैसे कमेंट्स मीरा की तस्वीर पर आ रहे हैं.
ग्रॉसरी शॉपिंग के दौरान मीशा ग्रे और रेड स्ट्राइप्ड ड्रेस में नजर आईं. उनका स्पोर्टी लुक शानदार था. मीरा राजपूत ने पैपराजी को स्माइल देते हुए पोज भी दिए थे.
बता दें कि मीशा को अक्सर ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए देखा जाता है. कई बार पापा शाहिद कपूर संग मीशा को स्पॉट किया गया है.
वहीं मीरा की बात करें तो बता दें कि इंडस्ट्री में ना होने बावजूद मीरा राजपूत काफी फेमस हैं. उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है.
फोटोज- योगेन शाह