सानिया मिर्जा मां बनने के बाद से कई दफा अपने बेटे संग नजर आ चुकी हैं. हाल ही में वे एयरपोर्ट पर बेटे इजहान मलिक के साथ नजर आईं. दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. सानिया ने अक्टूबर 2018 में इजहान को जन्म दिया था औरर सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी साझा की थी.
इस दौरान इजहान ब्राउन टी-शर्ट और येलो पैंट में नजर आए. सानिया का लुक भी बेहद स्टाइलिश दिखा. सानिया ने एयरपोर्ट लुक के लिए लुइस वुइटॉन के बैग कैरी किया था, साथ ही ब्राउन स्टाइलिश सन ग्लासेस लगाए हुए थे.
ब्लैक टॉप और ब्लैक टाइट्स के साथ ग्रे जैकेट उनपर काफी जच रहा था. सानिया मिर्जा का ग्लैमरस लुक काफी चर्चा में रहता है.
कई सारे इंटरनेशनल टूरनामेंट जीत चुकीं सानिया मिर्जा फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. प्रेगनेंसी के दौरान सानिया का वजन काफी बढ़ गया था. लेकिन उन्होंने इस वजन को जल्द ही कम कर लिया है.
उन्होंने पिछले कुछ समय से वर्कआउट कर फिर से वजन घटा लिया है. 5 महीनों के अंदर सानिया ने 22 किलो वजन घटा कर सभी को चौंका दिया है.
सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग 12 अप्रैल, 2010 को शादी की. ये शादी काफी चर्चा में रही और सानिया मिर्जा साल 2010 में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली टेनिस प्लेयर बन गईं थीं.