सलमान खान इन दिनों जयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. जयपुर में ही सलमान ने अपनी राखी सेलिब्रेट की. सलमान की ऑनस्क्रीन मां बीना काक ने उन्हें राखी बांधी. सोशल मीडिया पर सलमान के राखी की तस्वीरें छाई हुई हैं.
सलमान का इस बार का राखी सेलिब्रेशन बेहद खास रहा. बीना काक ने
सलमान की कलाई पर राखी बांधी. बीना काक ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की
हैं.
बीना काक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'brother - like son.'
बता दें कि बीना काक ने दो बार सलमान खान की मां का किरदार
निभाया है. बीना काक की बेटी अमृता काक ने भी सलमान को राखी बांधी. फोटो में देख सकते हैं.
फोटोज में सलमान खान और बीना काक की खास केमिस्ट्री
देखने को मिली. बीना काक संग सलमान खान राखी के त्योहार को अच्छे से एन्जॉय
किया. बीना के परिवार में सलमान की ये तस्वीर चर्चा का विषय है.
बता दें कि सलमान खान और बीना काक अच्छी बॉन्डिंग हैं. सलमान बीना काक की बेटी की शादी में भी पहुंचे थे.
दबंग
3 में सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म को प्रभुदेवा
डायरेक्ट कर रहे हैं. दबंग 3 की शूटिंग के बाद सलमान खान किक 2 और
इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे.
(बीना काक और अमृता काक संग सलमान खान)