बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं. अब सलमान खान ने नए जिम इक्विपमेंट रेंज को लॉन्च किया है.
सलमान खान ने अपने ब्रांड न्यू जिम इक्विपमेंट रेंज को बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस इक्विपमेंट के नाम से पेश किया है.
इवेंट के दौरान सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ भी फोटो क्लिक कराई. सलमान खान और शेरा ने बीइंग स्ट्रॉन्ग की टीशर्ट पहनी हुई थी. वहीं इंस्टाग्राम के जरिए सलमान ने बताया कि शेरा के साथ उनके 25 साल पूरे हो चुके हैं.
इस दौरान सलमान खान के भाई सोहेल खान भी मौजूद रहे. सोहेल खान ब्लैक कलर की बीइंग स्ट्रॉन्ग टीशर्ट में नजर आए. इस दौरान सोहेल लाल रंग का लोअर पहने हुए थे.
सलमान खान के इस इवेंट में सई मांजरेकर भी नजर आईं. सई मांजरेकर महेश मांजरेकर की बेटी हैं.
सलमान खान अब आने वाली फिल्म दबंग 3 में नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ ही सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है.
सलमान के इस खास इवेंट में करणवीर बोहरा भी नजर आए. इस दौरान करणवीर व्हाइट कलर के आउटफिट में थे.
इस इवेंट में आयुष शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान आयुष ग्रीन टीशर्ट में कैजुअल लुक में दिखाई दिए. जहीर इकबाल भी इस इवेंट में शामिल हुए.
फोटो- योगेन शाह