अर्पिता खान शर्मा ने अपने घर पर बुधवार को दिवाली पार्टी रखी. इसमें खान परिवार के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आए. सलमान भी पार्टी का हिस्सा बने. लेकिन दिवाली बैश में सभी की नजरें अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी पर टिकी थीं. कुछ समय पहले ही अरबाज ने अपने अफेयर की पुष्टि की है.
फोटो में अर्पिता खान शर्मा पति आयुश और बेटे आहिल के साथ नजर आ रही हैं. पिछले दिनों आयुष की पहली मूवी लवयात्रि रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया.
पार्टी में अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया
एंड्रियानी चर्चा में रहे. कई मौकों पर दोनों साथ नजर आ चुके हैं.
सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर यैलो प्रिंटेड सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यूलिया फिल्म 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
जैकलीन फर्नांडिस भी अर्पिता की पार्टी में पहुंचीं.
टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया अपनी पत्नी से साथ दिवाली बैश में पहुंचे.
सोनाक्षी सिन्हा. वे सलमान की फिल्म दबंग-3 में नजर आएंगी. हालांकि इस बार सोनाक्षी का क्या किरदार होगा इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.
शिल्पा शेट्टी पार्टी में पति राज कुंद्रा, बहन शमिता शेट्टी और मां के साथ पहुंचीं.
बहन शमिता के साथ शिल्पा की तस्वीर बेहद खूबसूरत है. लाइट पर्पल कलर की फ्लावर प्रिंटेड साड़ी में शिल्पा स्टनिंग लग रही हैं. फोटो में दोनों बहनों की बॉन्डिंग साफ नजर आती है.
(PHOTOS: YOGEN SHAH)