बॉलीवुड इंडस्ट्री में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के रिश्ते को लेकर अफवाहें जोरों पर हैं. दोनों जल्दी ही बड़े पर्दे पर एक साथ
फिल्म 'ओके जानू' में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग शुरु हो चुकी है.
इससे पहले दोनों ने एक साथ फिल्म 'आशिकी 2' में काम किया था. आने वाली फिल्म 'ओके जानू' को डायरेक्ट कर रहे हैं फिल्म
'किल दिल' के डायरेक्टर शाद अली.
हाल ही में आदित्य और श्रद्धा को एक साथ मुंबई के महबूब स्टूडिओ में देखा गया. दोनों काफी देर साथ थे और एक दूसरे से नजरें
भी नहीं हटा रहे थे.
हांलांकि इन दोनों ने औपचारिक रूप से अपने रिश्ते के बारे में कोई कमेंट नहीं दिया है, लेकिन बड़े पर्दे पर 'आशिकी 2' वाला रोमांटिक
जादू देखने के लिए फैन्स एक बार फिर उतावले हैं.
'ओके जानू' साल 2015 में आई हिट तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'ओ काढल कांमणि" की रीमेक है. इस फिल्म का म्यूजिक देंगे ए
आर रहमान और गीतकार होंगे गुलजार.