रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव की मुख्य भूमिका में हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर खुद को फिट रखना और क्रिकेटर जैसी बॉडी लैंग्वेंज सीखना बहुत जरूरी है. लेटेस्ट फिटनेस रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह एथलीट बॉडी पाने के लिए खास डाइट ले रहे हैं.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर को इंडियन खाना बहुत पसंद है. ऐसे में पीओडी सप्लाई के को-फाउंडर अनमोल सिंघल का कहना है कि हम रणवीर के टेस्ट के मुताबिक डाइट प्लान कर रहे हैं.
रणवीर के खाने में कई वैराइटी हैं, जिससे उन्हें एक जैसा खाना खाने का स्ट्रेस नहीं हो. बीते कई महीने से रणवीर हैवी प्रोटीन डाइट पर हैं. उनके पसंदीदा खाने में जलपैनो और क्रिसप बेकन ऑमलेट, जिसमें ओट्स, अंडे होने के साथ फ्रेश बैरी शामिल है. कॉर्बस खाने से रणवीर को एनर्जी मिलती है और प्रोटीन फैट को खत्म करने और मसल्स को बढ़ाता है.
रणवीर को मीठा खाने का शौक है. उनके इस शौक का ख्याल रखते हुए न्यूटीला का हेल्दी वैरियंट तैयार किया गया है, इसमें अवैकेडो मूज इस्तेमाल किया गया है. अवैकेडो मूज को 90 फीसदी डार्क चॉकलेट और अवैकेडो से बनाया गया है.
रणवीर के लिए फिल्म 83 बहुत खास है. इंडिया टुडे के सलाम क्रिकेट 2019 कॉनक्लेव में एक्टर ने कहा भी था, "क्रिकेट हमारे देश में धर्म की तरह है. ये फिल्म करते हुए लगता है कि किसी भक्ति वाली यात्रा पर निकल आए हैं."
फिल्म के बारे में रणवीर का कहना है कि 83 की कहानी बहुत रोमांचक है. एक ऐसी टीम जिस पर भरोसा नहीं था. वो वर्ल्ड कप जीत जाती है. ये सफर कैसे शुरू हुआ ये शानदार है. पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर उन्होंने स्पोर्ट्स के प्रति नजरिया बदल दिया.
रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण इस फिल्म में काम कर रही हैं. दीपिका फिल्म में कपिल देव की पत्नी का रोल निभा रही हैं.