सोशल मीडिया पर इन दिनों ये ट्रेंड वायरल हो रहा है कि 70-80 साल की उम्र में वो कैसे दिखेंगे. इसकी शुरुआत ओल्ड फिल्टर मोबाइल एप से हुई है. आम लोगों के साथ सेलेब्रिटीज पर भी इस एप फिल्टर की खुमारी इन दिनों देखी जा सकती है. सोनम कपूर, अर्जुन, वरुण धवन ने अपनी ओल्ड एज तस्वीरें शेयर की हैं. अब इसके बाद प्रियंका चोपड़ा के पति सिंगर निक जोनस ने भी अपनी तस्वीर को फिल्टर करके शेयर किया है.
निक जोनस ने #faceappchallenge लेते हुए अपनी तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में लिखा- OMJ. Old man Jonas. निक जोनस की इस तस्वीर को फैस ने पसंद किया है. उनकी इस तस्वीर को एक दिन में दस लाख लोगों ने लाइक किया है.
निक जोनस ब्रदर्स ने भी अपनी तस्वीर को फिल्टर करके शेयर किया है. तस्वीर में निक जोनस के दोनों भाई नजर आ रहे हैं.
एज फिल्टर एप के जरिए कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी तस्वीर को शेयर कर चुके हैं. इनमें सबसे पहला नाम सोनम कपूर का है. उन्हें एक फैन ने तस्वीर को फिल्टर करके टैग किया था, जिसे सोनम ने शेयर किया.
सोनम कपूर के बाद अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने अपनी ओल्ड एज तस्वीरें शेयर कीं.