सोमवार को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में उनकी बेटी ईशा अंबानी की सगाई के लिए पार्टी रखी गई.
पार्टी में सचिन तेंदुलकर सहित कई मेहमान पहुंचे.
बता दें कि रविवार को खबर आई थी कि आनंद ने ईशा को प्रपोज किया है.
मेहमानों के स्वागत के लिए घर से बाहर खड़ीं नीता अंबानी.
आनंद, पीरामल एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों के परिवार भी एक-दूसरे को 4 दशक से जानते हैं.
रविवार की शाम को अंबानी परिवार आनंद के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर भी पहुंचा था. दोनों दिसंबर में शादी करेंगे.
आनंद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन किया है. बिजनेस स्कूल से पास होने के बाद उन्होंने दो स्टार्ट अप्स शुरू किए थे. पहला हेल्थकेयर स्टार्ट अप था, जिसका नाम पीरामल ई स्वास्थ्य था. उनका दूसरा स्टार्ट अप रिएल इस्टेट का था, जिसका नाम पीरामल रिएलटी था. अब दोनों पीरामल एंटरप्राइज का हिस्सा हैं.
ईशा रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड में शामिल हैं. उनके पास येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर डिग्री है. वो जून में ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस, स्टेनफोर्ड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में मास्टर्स भी कर लेंगी.
PICTURES: YOGEN SHAH