बॉलीवुड स्टार्स के रिलेशनशिप को लेकर आए दिन इंडस्ट्री में कई खबरें छाई रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते स्टार्स मशहूर होने से
पहले किसका प्यार हुआ करते थे यानी कि नाम कमाने से पहले बॉलीवुड स्टार्स का रिश्ता किनके साथ जुड़ा था. बॉलीवुड के ऐसे ही कई जाने माने स्टार्स
की एक्स लवर्स के बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. तस्वीरों में जाने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले किनके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड रहे ये बॉलीवुड
सितारे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में आने से पहले फेम एडलैब्स के मैनेजिंग डायरेक्टर के बेटे आदित्य श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में थीं.
लेकिन आदित्य श्रॉफ का सोनाक्षी से ब्रेकअप हो गया और फिर उन्होंने एक टीवी एक्ट्रेस से शादी रचा ली.
अभिषेक बच्चन संग अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री में पांव जमाने से पहले अपने मॉडलिंग के दिनों में राजीव मूलचंदानीं से
प्यार करती थीं. लेकिन ऐश्वर्या का भाग्य ऐसा चमका कि फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने बॉयफ्रेंड राजीव को भी छोड़ दिया.
इस रिलेशनशिप के बारे में पढ़कर आप यकीनन हैरत में पढ़ जाएंगे. लेकिन यह सच है कि रणबीर कपूर फिल्मों में आने से पहले अवंतिका मलिक को
डेट कर चुके हैं. और उनका यह रिलेशनशिप करीब 5 सालों तक चला. रणबीर ने जैसे ही बॉलीवुड में एंट्री की उनका इंट्रस्ट अवंतिका में खत्म हो गया और
दीपिका पादुकोण के लिए उन्होंने अवंतिका से ब्रेकअप कर लिया. फिलहाल रणबीर कपूर कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं.
इनदिनों इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को डेट कर रहीं अनुष्का के बारे में इंडस्ट्री में खूब चर्चा रही कि अपने स्ट्रग्ल के दौरान वह जोहेब यूसुफ की
गर्लर्फेंड थीं. दोनों बैंगलोर से मुंबई बॉलीवुड में भाग्य आजमाने के लिए एक साथ आए थे. बॉलीवुड में अनुष्का को तो ब्रेक मिल गया लेकिन जोहब इसमें
असफल हो गए. और फिर दोनों का ब्रेकअप भी हो गया.
इस रिलेशनशिप के बारे में जानकर यकीनन आप हैरान हो गए होंगे. लेकिन जी हां सलमान खान की बहन अर्पिता खान और अर्जुन कपूर दोनों रिलेशन में
रह चुके हैं. यह तब की बात है जब अर्जुन कपूर 18 साल के थे और उनका वजन 140 कि.ग्रा. था. दोनों टीनेज में थे तभी अर्पिता ने अचानक
अर्जुन से नाता तोड़ लिया और इस बात से आहत अर्जुन ने खुद में बदलाव किया और बॉलीवुड में नाम बनाया.
फिल्मों में आने से पहले दीपिका पादुकोण निहार पांडे की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. जैसे ही दीपिका को बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला उन्होंने निहार को
नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और फिर यह जोड़ी भी अलग हो गई.
प्रियंका चोपड़ा और असीम मर्चेंट के अफेयर के चर्चे पहले ही बॉलीवुड में काफी सुने और पढ़े जा चुके हैं. कहा जाता है यह दोनों एक दूसरे के
रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे लेकिन प्रियंका ने मिस युनिवर्स बनने के बाद असीम से नाता तोड़ लिया.