मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान खान के 17वें बर्थडे पर उसके बचपन के कुछ अनसीन फोटोज शेयर किए. बचपन की इन तस्वीरों में अरहान बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मलाइका ने सोशल मीडिया पर अरहान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की है.
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की अरहान के केक कटिंग की तस्वीर. विक्टरी पोज देते हुए अरहान खान.
बचपन की इस तस्वीर में अरहान बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. मम्मी मलाइका संग उनकी यह तस्वीर शानदार है.
इससे पहले भी मलाइका ने बेटे के साथ बचपन की एक और तस्वीर साझा की थी. अरहान को गोद में दिए मलाइका की यह फोटो शानदार है.
पिछले दिनों दिवाली बैश पर मलाइका ने बेटे और बहन अमृता अरोड़ा संग पार्टी की थी. पार्टी में अरहान संग मलाइका की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.
अरहान का बर्थडे सेलिब्रेशन बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में किया गया. पार्टी में अरबाज खान भी नजर आए. ग्रीन टी-शर्ट और ब्लू जींस में अरबाज कूल नजर आए.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दोस्तों संग मस्ती करते हुए अरहान की फोटो साझा की है.
पार्टी में मलाइका ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स वाले ब्लैक बेलीज में नजर आईं. वहीं अमृता अरोड़ा ने ब्लैक ड्रेस के साथ व्हाइट ओवरकोट और ब्लैक हाई बूट्स कैरी किया था.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी इस बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचीं. अनन्या ने ब्लैक टी और ब्लैक डेनिम शॉर्ट्स पहनें थे. शनाया भी व्हाइट टैक टॉप विद स्कर्ट में नजर आईं.
फोटो सोर्स- योगेन शाह/ इंस्टाग्राम