भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर से भारी मतों से लोकसभा चुनाव जीत लिया है. रवि किशन का ये दूसरा लोकसभा चुनाव था. रवि किशन इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें चुनाव में बुरी तरह से हारना पड़ा. 2017 में रवि किशन बीजेपी में शामिल हुए थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ रवि किशन ने गोरखपुर संसदीय सीट पर महागठबंधन के कैंडिडेट को 3,01,664 मतों से पराजित किया. गोरखपुर में रवि किशन का जीतना बीजेपी के लिए नाक का सवाल था. क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने ये सीट छोड़ दी थी. बाद में हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी मात मिली थी.
अब भोजपुरी सुपरस्टार की जीत के साथ बीजेपी ने अपना गढ़ वापस पा लिया है. जीत के बाद रवि किशन ने कहा, "यह सत्य की जीत है."