टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक अपनी लेटेस्ट फोटोज के लिए चर्चा में हैं. फोटोज में समंदर में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. उनकी ये बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं.
ग्रीन कलर की हॉल्टर बिकिनी पहने मधुरा काफी ग्लैमरस लग रही हैं. तस्वीरों में उनका कॉन्फिडेंस साफ दिखाई दे रहा है.
मधुरा
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर
करती रहती हैं. उनकी फोटोज को काफी पसंद किया जाता है.
बता दें कि मधुरा ने एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की में नवीन बाबू की पत्नी का किरादार निभाया था.
इसके अलावा वो शो दीया और बाती हम का दूसरा सीजन तू सूरज, मैं सांझ पियाजी नजर आई थी. इसमें उनके कैरेक्टर का नाम पालोमी था.
वो हिट शो जैसे विदाई, दिल मिल गए, नागिन जैसे फेमस सीरियलों का हिस्सा रह चुकी हैं.
Photos Credit: Madhura Naik_Official/Photoflashpix