एक्ट्रेस करीना कपूर खान पति सैफ अली खान और बेटा तैमूर अली खान संग इन दिनों लंदन में हैं. एक तरफ जहां सैफ जवानी जानेमन की शूटिंग में बिजी हैं वहीं करीना डांस रियलिटी डांस इंडिया डांस के लिए मुबंई और लंदन ट्रैवल कर रही हैं.
इसी बीच अब करीना की एक फोटो वायरल हो रही है.
तस्वीर में करीना नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. फोटो को करीना
के फैन पेज से शेयर किया गया है. लेकिन करीना का ये लुक लोगों को रास नहीं आ
रहा है. लोग करीना को ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- करीना अब आप बूढ़ी हो गई हैं. पहले जैसी बात नहीं रही अब. बुढ़ापा, ओल्ड करीना, प्लीज डाइटिंग बंद कर दो करीना, आंटी लग रही हो जैसे कमेंट एक्ट्रेस की तस्वीर पर मिल रहे हैं.
हालांकि, कुछ लोग करीना के सपोर्ट में भी आए हैं. लोगों को करीना का सिंपल और नो फिल्टर वाला लुक पसंद आ रहा है.
बता दें कि करीना कपूर खान डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस जज कर रही हैं. इसके लिए वो मुबंई से लंदन ट्रैवल कर रही हैं. फिल्मों की बात करें तो बता दें कि करीना के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स हैं.
वो अक्षय कुमार संग फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी. इसके अलावा वो आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, इरफान की खान फिल्म अंग्रेजी मीडियम और करण जौहर की मूवी तख्त में दिखेंगी.