करीना कपूर खान बी-टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. करीना अपने काम पर पूरा फोकस करती हैं. लेकिन जब फैमिली और बच्चे की आती है तो करीना कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं. करीना अपने बेटे तैमूर का पूरा ध्यान रखती हैं. उनके साथ पूरा टाइम स्पेंड करती हैं. करीना के बर्थडे पर तैमूर बैलून के साथ मॉम को विश करते नजर आए. तस्वीरों में देखें करीना-तैमूर का बॉन्ड.
करीना और तैमूर का बॉन्ड स्पेशल है. दोनों जब साथ में होते हैं तो खूब मस्ती करते हैं. मां-बेटे की ये जोड़ी सुपरकूल है. करीना के बर्थडे पर भी तैमूर
संग उनकी केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
बता दें कि करीना शनिवार (21
सितंबर) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बर्थडे का जश्न मनाने के
लिए करीना कपूर अपनी फैमिली संग पटौदी पहुंचीं हैं. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन
की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
तैमूर संग करीना की
तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल है. फोटो में करीना ने तैमूर को गोद में उठाया
है. हाथ में बैलून लिए तैमूर बेहद क्यूट लग रहे हैं.
करीना तैमूर
को अक्सर साथ में देखा जाता है. दोनों की साथ की लगभग हर फोटो सोशल मीडिया
पर छाई रहती है. तैमूर करीना के सेट पर भी जाते हैं.
तैमूर करीना के
इतने क्लोज हैं कि उनके बिना वो रह नहीं पाते. एक इंटरव्यू के दौरान करीना
ने बताया कि जब भी वह काम के लिए घर से निकलती है तो तैमूर उनसे कहता है,
अम्मा मत जाओ.
गौरतलब है कि महज दो साल की उम्र में तैमूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके नाम से सोशल मीडिया पर कई फैन पेज बने हुए हैं.
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने कुछ
समय पहले ही फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग पूरी की है. इसमें वह अक्षय कुमार
के अपोजिट नजर आएंगी.
इसके अलावा करीना तख्त, अंग्रेजी मीडियम, लाल सिंह
चड्ढा जैसी फिल्में काम करती दिखेंगी.